Surprise Me!

उत्तर कोरिया ने दागी जापान की ओर 4 मिसाइल | North Korea fired ballistic missiles into Japan waters

2019-09-20 71 Dailymotion

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार सुबह परमाणु हथियारों से लैस 4 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है जिनमें से 3 तो जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में गिरी हैं। आबे ने कहा कि यह ताजा परीक्षण उत्तर कोरिया के उत्तेजक मिसाइल परीक्षणों की एक श्रृंखला में नवीनतम है।<br /><br />दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया का भी कहना है कि उत्तर कोरिया ने सोमवार को एक अज्ञात मिसाइल छोड़ी है, जो जापान के समुंदर में गिरी है। दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार ये बैलिस्टिक मिसाइलें चीन से सटे उत्तरी कोरिया की सीमा के नजदीक टॉन्गचेंग-री इलाके से छोड़ी गई हैं। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसकी मारक क्षमता करीब 1,000 किलोमीटर है।

Buy Now on CodeCanyon